टीम इंडिया में वापसी से पहले ही इस खिलाड़ी का करियर खत्म! 22 की इकोनॉमी से लुटा रहा है रन, भरी जवानी में लेना पड़ सकता है संन्यास

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी मौका मिलने पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी वजह है टी 20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया (Team India) में जगह बनाना. अगर विश्व कप में जगह नहीं भी मिली तो जिंबाब्बे या श्रीलंका के खिलाफ दौरों पर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसने अपने प्रदर्शन से अपनी मुश्किल खुद बढ़ा ली है. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर रहा है जिससे उसकी टीम की भी परेशानी बढ़ी हुई है.

22 की इकोनॉमी से लुटाए रन

  • आईपीएल 2024 में 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस (DC vs GT) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी.
  • गुजरात की हार में स्पिनर आर साई किशोर (R Sai Kishore) का अहम योगदान रहा. इस गेंदबाज ने मैच में सिर्फ 1 ओवर की गेंदबाजी की.
  • इस एक ओवर में ही वे 22 रन लुटा बैठे. महंगे ओवर के बाद कप्तान शुभमन ने फिर से किशोर को गेंद नहीं सौंपी. बता दें कि गुजरात को इस मैच में 4 रन से हार मिली थी.

ये भी पढे़ं- VIDEO: गिल का उतरा चेहरा, तो राशिद के आंखों से छलके आंसू, DC के खिलाफ करीबी हार के बाद GT के खेमे में पसरा मातम

प्रदर्शन पर एक नजर

  • आईपीएल 2024 में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे कई खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी या डेब्यू हो सकती है.
  • बात अगर इस सीजन में साई किशोर (R Sai Kishore) के प्रदर्शन की करें तो इस ऑलराउंडर ने गुजरात टाइटंस के लिए 4 मैच खेले हैं जिसमें 6 विकेट उनके नाम रहे हैं.
  • वहीं सिर्फ 1 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 13 रन बनाए हैं. ये प्रदर्शन टीम में उनकी वापसी का रास्ता शायद ही खोले.

Team India के लिए आखिरी बार कब खेले?

  • आर साई किशोर (R Sai Kishore) को अक्टूबर में खेले गए एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू का मौका मिला था. इस टूर्नामेंट में किशोर को बैटिंग का मौका नहीं मिला था लेकिन उनकी गेंदबाजी शानदार रही थी.
  • 3 मैचों में 12 ओवर की गेंदबाजी में 5.25 की शानदार और बेहतरीन इकोनॉमी से उन्होंने मात्र 63 रन दिए थे और 4 विकेट लिए थे.
  • उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 12 रन देकर 3 विकेट रहा था. इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी 20 सीरीज में मौका नहीं मिला था.
  • अब जिस तरह का प्रदर्शन उनका आईपीएल 2024 में रहा है उसे देखते हुए टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल ही लग रही है.

ये भी पढ़ें- इन 4 टीमों को हारने होंगे अपने मैच, तो आरसीबी को अपनाना होगा जीत का मंत्र, अब इस समीकरण से प्लेऑफ खेल सकती है RCB 

Read More at hindi.cricketaddictor.com