इंडस्ट्री में फिर फैली शोक की लहर, फेमस डांसर ने दुनिया को कहा अलविदा

Mayadhar Raut Death: जाने-माने फेमस ओडिसी डांसर मायाधर राउत का 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. आपको बता दें कि उन्होंने शानिवार 22 फरवरी को अपने दिल्ली वाले घर में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट के अनुसार, मायाधर राउत के निधन की पुष्टि उनके बेटे मनोज राउत ने की है.

पढ़ें :- शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ के खिलाफ उपभोक्ता अदालत में केस दर्ज, कोर्ट ने मांगा जवाब

उनके बेटे मनोज राऊत ने बताया- ‘उन्होंने आज सुबह अपने पोते-पोतियों और परिवार के बाकी सदस्यों के साथ नाश्ता किया. उन्हें कोई बीमारी नहीं थी. बुजुर्गावस्था के चलते उनका निधन हो हुआ.’ उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा.

बता दें, मायाधर राउत 6 जुलाई 1933 को ओडिशा में जन्मे थे और वह पद्मश्री पुरस्कार विजेता थे. विजेता मायाधर राउत को ‘ओडिसी नृत्य का जनक’ भी माना जाता है. उन्होंने शास्त्र-आधारित ज्ञान के साथ 1950 के दशक में ओडिसी के पुनरुद्धार का नेतृत्व किया था और वह नृत्य शैली के अग्रणी कलाकारों में शुमार रहे थे.

 

पढ़ें :- Drishyam 3: अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर Drishyam 3 की हुई घोषणा

Read More at hindi.pardaphash.com