IND vs PAK: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में 6 विकटों से जीत मिली. इस मुकाबले में गेंदबाज को अपनी परिक्षा में पास हो गए. लेकिन, भारत का बैटिंग ऑर्डर एक बार फिर टेस्ट हुआ. 231 रनों के स्कोर चेज करन में 46 ओवर का इंतजार करना पड़ा. इतना ही 4 विकेट भी गंवा दिए. वहीं 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के प्रेशर वाला मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय कप्तान नई प्लेइंग-11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ इन 4 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है. कुछ ऐसी देखने को संभावित एकादश देखने को मिल सकती है.
IND vs PAK मैच में ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें भारतीय क्रिकेट टीम पर टिकी है. भारत इस मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी को हर हाल में शिकस्त देने के इरादे से मैदान पर उतरेगा. लेकिन, इस मकाबले में भारत की ओर से किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा जाएगा और वह कौन से खिलाड़ी होंगे जो इस अहम मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.
खेल पंडितों का मनना हैं कि कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग-11 में कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेंगे. हालांकि 1 बदलाव देखने को मिल सकता है. जिसमें अर्शदीप सिंह की एंट्री हो सकती है जबकि हर्षित राणा को बाहर किया जा सकता है. जबकि हर्षित राणा समते वरुण चक्रवर्ती, ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर को बेंच गर्म करते हुए देखा जा सकता है.
इस वजह से नहीं मिल पाएगा प्लेइंग-11 में मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे मैच में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्योंकि, विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल एकादश का हिस्सा होंगे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 41 रनों की नाबाद पारी खेली. हर्षित राणा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंजबाज को चुना जा सकता है.
उनका पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड काफी अच्छा है. जबकि स्पिनर्स के रूप में कुलदीप यादव नजर आए तो ऐसे में वरूण चक्रवर्ती की जगह टीम में नहीं बन पाएंगी. चौथे खिलाड़ी के रूप में बाशिंगटन सुंदर बाहर बैठे सकते हैं. क्योंकि, कप्तान रोहित शर्मा की हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जड़ेजा पहली पसंद होंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
यह भी पढ़े: पाकिस्तान के खिलाफ अगर फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी, तो बचे हुए किसी भी मैच में नहीं मिलेगा मौका, सीधा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होगा करियर पर फैसला
Read More at hindi.cricketaddictor.com