Ranji Trophy 2025 Delhi wins against Railways Virat Kohli photo with police and ground staff

Virat Kohli Ranji Trophy 2025: दिल्ली ने दमदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्रॉफी 2024-25 के एक मैच में रेलवे को हरा दिया है. दिल्ली ने इस मुकाबले में पारी और 19 रनों से जीत दर्ज की. उसके लिए इस मैच में विराट कोहली भी खेले थे. लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन उन्होंने मैच के बाद फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने ग्राउंड स्टाफ और दिल्ली पुलिस के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाई.

विराट दिल्ली के लिए इस मुकाबले में नंबर चार पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 15 गेंदों का सामना करते हुए 6 रन बनाए. कोहली ने एक चौका लगाया. वे इसके बाद आउट हो गए. कोहली ने हिमांशु सांगवान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कोहली ने इस मुकाबले के बाद दिल्ली पुलिस के स्टाफ के साथ फोटो क्लिक करवाई. यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी शेयर की गई. कोहली ने ग्राउंड स्टाफ के साथ भी फोटो खिंचवाई.

रेलवे ने दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में 241 रन बनाए थे. इस दौरान उपेंद्र यादव ने 95 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि कर्ण शर्मा ने 50 रन बनाए थे. इनके अलावा पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. टीम दूसरी पारी में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान अयान चौधरी ने नाबाद 30 रन बनाए. मोहम्मद सैफ ने 31 रनों का योगदान दिया. टीम को इस मैच में पारी और 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान आयुष बडोनी ने 77 गेंदों में 99 रन बनाए थे. उन्होंने 12 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सुमित सुथार ने 86 रनों की पारी खेली थी. यश ढुल 32 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं विराट कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे.

यह भी पढ़ें : नए बजट से IPL 2025 में बिकने वाले क्रिकेटरों को क्या होगा फायदा?

Read More at www.abplive.com