Rajasthan Royals New Jersey: आईपीएल 2025 का आगाज मार्च के तीसरे सप्ताह से संभव है. इस बीच तकरीबन सारी टीमों ने अपनी तैयारियों को दुरूस्त करना शुरू करना शुरू कर दिया है. बहरहाल राजस्थान रॉयल्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है. राजस्थान रॉयल्स ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है. इस पोस्ट में नई जर्सी को देखा जा सकता है. हालांकि, इस नई जर्सी में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हैं. वहीं, इस वीडियो में जयपुर की झलक साफतौर पर देखने को मिली. साथ ही फ्रेंचाइजी का कहना है कि इस नई जर्सी में राजस्थान के कण-कण के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी.
राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में दिखे बड़े नाम
राजस्थान रॉयल्स के वीडियो में नए हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नई जर्सी में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर के अलावा रविचंद्रन अश्विन का भी नाम उन्होंने अपनी नई जर्सी के लॉन्च वीडियो में दिखाया गया है. बहरहाल सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Designed in Rajasthan, For Rajasthan. The Pink of 2025 is here. 🔥💗 pic.twitter.com/1yADw3zcqY
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) January 29, 2025
क्या दूसरी बार चैंपियन बनेगी राजस्थान रॉयल्स?
बताते चलें कि पिछले 2 सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रही है. बहरहाल इस बार राजस्थान रॉयल्स की नजरें खिताब के सूखे को खत्म करने पर होंगी. गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था. उस समय राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न थे, लेकिन उसके बाद से कभी टीम को खिताब जीतने में कामयाबी नहीं मिली है.
आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड-
संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, नीतीश राणा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फज़लहक फारूकी, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा और वैभव सूर्यवंशी.
ये भी पढ़ें-
SL vs AUS: गाले में दिखा उस्मान ख्वाजा का पुराना अंदाज, 19 महीने बाद टेस्ट में जड़ा शतक; ऐसा रहा पहला दिन
Read More at www.abplive.com