Adani Power Q3 Results: दिसंबर तिमाही में बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हुआ मुनाफा, ₹5000 करोड़ के QIP को मंजूरी – adani power q3 results net profit of 2940 crore board approves 5000 crore qip

Adani Power Q3 Results: अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी पावर ने आज 29 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7.4 फीसदी बढ़कर 2940 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा ₹2737 करोड़ था। कंपनी के नतीजे सालाना आधार पर सभी पैमानों पर बेहतर रहे। कंपनी के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए फंड जुटाने की सीमा बढ़ाने को भी मंजूरी दी है।

Adani Power का रेवेन्यू 5.2 फीसदी बढ़ा

दिसंबर तिमाही में अदाणी पावर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2 फीसदी बढ़कर 13,671.2 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का EBITDA पिछले साल की समान तिमाही से 8 फीसदी बढ़कर ₹5023 करोड़ हो गया, जबकि बेस क्वार्टर के दौरान मार्जिन 35.8% से बढ़कर 36.7% हो गया।

₹5000 करोड़ के QIP को मंजूरी

इसके अलावा, अदाणी पावर के बोर्ड ने नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) के ज़रिए फंड जुटाने की सीमा को ₹5500 करोड़ से बढ़ाकर ₹11,000 करोड़ करने को मंज़ूरी दे दी है। कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) रूट के ज़रिए ₹5000 करोड़ तक फंड जुटाने को भी मंज़ूरी दी है।

अदाणी पावर के शेयरों में आज 5.08 फीसदी की मजबूत तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 522.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.01 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

Read More at hindi.moneycontrol.com