mahesh Bhatt was suffering from this serious heart disease read full article in hindi

दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने हार्ट से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए दिल की सर्जरी करवाई थी. फिलहाल महेश भट्ट एकदम ठीक है. लेकिन उन्होंने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की है. दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट की हार्ट सर्जरी हुई है. कुछ दिन पहले अर्थ निर्देशक की तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. हार्ट अटैक के दौरान या बाद एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ती है. हार्ट से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए एंजियोप्लास्टी की जरूरत पड़ती है.  

एंजियोप्लास्टी सर्जरी क्या है?

एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जरी है जिसमें दिल की ब्लॉक हुई धमनियों को खोला जाता है ताकि खून का प्रवाह सही हो सके. इस प्रक्रिया में एक पतली ट्यूब (कैथेटर) का इस्तेमाल किया जाता है. इस ट्यूब के सिरे पर एक छोटा गुब्बारा होता है, जिसे ब्लॉक हुए हिस्से तक पहुंचाकर फुलाया जाता है. इससे ब्लॉक हट जाता है और खून का प्रवाह सही हो जाता है. कभी-कभी, एक स्टेंट (छोटा धातु का ट्यूब) भी डाला जाता है ताकि धमनी खुली रहे. 

हार्ट अटैक आने पर कब जरूरत पड़ती है?
 
एक्सपर्ट के अनुसराहार्ट अटैक तब होता है जब दिल की धमनियों में ब्लॉकेज हो जाता है, जिससे खून का प्रवाह रुक जाता है. ऐसे में एंजियोप्लास्टी सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है. यह सर्जरी तब की जाती है जब..

खून का प्रवाह रुक जाए: अगर हार्ट की धमनियों में खून का प्रवाह रुक जाए और दवाओं से सुधार न हो, तो एंजियोप्लास्टी करनी पड़ती है.
गंभीर ब्लॉकेज हो: अगर धमनियों में ब्लॉकेज बहुत ज्यादा हो और दिल तक खून न पहुंच पा रहा हो, तो एंजियोप्लास्टी की जरूरत होती है.
बार-बार दर्द हो: अगर आपको बार-बार सीने में दर्द (एंजाइना) हो रहा है और आराम से भी दर्द नहीं जा रहा, तो एंजियोप्लास्टी सर्जरी की जाती है.
कितना आता है खर्च?

एंजियोप्लास्टी सर्जरी का खर्च अलग-अलग हो सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं और वहां की सुविधाएं कैसी हैं. आमतौर पर इस सर्जरी का खर्च 1.5 लाख से 3 लाख रुपये तक हो सकता है।.इसमें अस्पताल का खर्च, डॉक्टर की फीस, स्टेंट का खर्च और अन्य मेडिकल खर्च शामिल हो सकते हैं. कुछ जगहों पर बीमा भी इस खर्च को कवर कर सकता है, इसलिए अपने बीमा पॉलिसी को भी चेक कर लें. 

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

सर्जरी के बाद की देखभाल

डॉक्टर की सलाह लें: नियमित रूप से डॉक्टर की सलाह लें.

दवाओं का सेवन करें: दवाओं को सही समय पर और डॉक्टर के निर्देशानुसार लें.

हेल्दी डाइट : हेल्दी डाइट लें और तला-भुना खाने से बचें.

नियमित व्यायाम करें: हल्की फुलकी एक्सरसाइज करें, जैसे वॉकिंग या योगा.

तनाव से दूर रहें: तनाव को कम करने की कोशिश करें और पर्याप्त नींद लें. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com