HDFC बैंक कराएगा जोरदार कमाई, RIL भी बेस बनाने के बाद तेजी के लिए तैयार – जेमस्टोन के मिलन वैष्णव – hdfc bank will generate strong earnings ril is also ready for growth after building a base – milan vaishnav of gemstone

Bold stock picks: इस कमजोर माहौल में भी पसंद आ रहे सेक्टरों और शेयरों पर बात करते हुए जेमस्टोन इक्विटी रिसर्च एंड एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक मिलन वैष्णव ने कहा कि उनको टेक्निकल इंडीकेटरों से मिल रहे संकेतों और चार्ट के आधार पर दो शेयर काफी मजबूत दिख रहे हैं। ये हैं HDFC बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज। उनका कहना है कि इस समय उनकी नज़र लार्ज-कैप शेयरों पर है।

एचडीएफसी बैंक कराएगा जोरदार कमाई

एचडीएफसी बैंक पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय ये स्टॉक काफी अच्छी स्थिति में है। ब्राडर मार्केट के मुकाबले इसमें मजबूत रिलेटिव स्ट्रेंथ है। 1,790 रुपये से ऊपर की कोई भी चाल इस शेयर को कई महीनों तक मजबूत ब्रेकआउट की ओर ले जाएगी। उम्मीद है कि यह स्टॉक ब्रॉडर मार्केट की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज में बेस बनने के संकेत, अब पकड़ेगा रफ्तार

रिलायंस इंडस्ट्रीज एक और स्टॉक है जो मिलन को पसंद है। उनकी राय है कि इस स्टॉक में शॉर्ट से मिड टर्म के नजरिए से निवेश किया जाना चाहिए। हालांकि स्टॉक में गिरावट आई है और यह अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन करता दिख रहा है। लेकिन अब इस स्टॉक में बेस बनने के मजबूत संकेत दिख रहे हैं। अब यहां से इस शेयर में अच्छी तेजी की उम्मीद दिख रही है। मिलन का कहना है कि एनर्जी सेक्टर में ग्लोबल स्तर पर भी मजबूती बने रहने की संभावना। एनर्जी शेयर आगे शेष बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन करते दिखेंगे।

210 रुपये से ऊपर जाने पर फेडरल बैंक में आएगी और तेजी

फेडरल बैंक पर अपनी राय देते हुए मिलन ने कहा कि यह स्टॉक लगातार तेजी के दौर में है। यह लंबी अवधि के चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाते हुए ऊपर की ओर बढ़ रहा है। 210 रुपये से ऊपर की कोई भी चाल इस स्टॉक को मौजूदा स्तरों से काफी ऊपर ले जा सकती है।

जेमस्टोन के मिलन वैष्णव की राय, बाजार का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर लेकिन बीच में आ सकता है एक उछाल

M&M और इंडियन होटल्स में बुलिश ट्रेंड

महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंडियन होटल्स पर अपनी राय जाहिर करते हुए मिलन ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से एमएंडएम में कंसोलीडेशन देखने को मिल रहा है। 3,000 रुपये से ऊपर बंद होने पर इस शेयर में तेजी आने की संभावना है। इंडियन होटल्स पर बात करते हुए मिलन ने कहा कि इस स्टॉक में उनकी व्यक्तिगत रुचि नहीं है। हालांकि,यह स्टॉक मजबूत तेजी के दौर में है और जब तक चार्ट आपको निगेटिव संकेत न दें, तब तक आप इसमें निवेशित रह सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com