Libra Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 10 से 16 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए मार्च महीने के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.
बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 10-16 मार्च तक का समय तुला राशि वाले लोगों के लिए ठीक ठाक रहने वाला है. आइए जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2025)
- तुला राशि के लिए सप्ताह का शुरुआत मिश्रित फलदायक रहने वाला है. आपको अपने करियर-बिजनेस (Career-Business) में मिले-जुले फल की प्राप्ति होगी. नौकरी पेशा (Employed Perso) वालों को अपने कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की भूल बिल्कुल नहीं करना चाहिए अन्यथा आपके बने-बनाए काम भी बिगड़ सकते हैं और आपको अपने बॉस के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.
- ऑफिस में गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता रहेगी. यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहे हैं तो लोगों के सामने उसकी महिमा का गान करने से बचें और उसके पूरा होने से पहले अपनी रणनीति का खुलासा भूलकर भी न करें. बिजनेस को धन का लेन-देन और निवेश बहुत सावधानी के साथ करने की आवश्यकता रहेगी.
- आपको शारीरिक एवं मानसिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. निजी लाइफ से जुड़ी समस्याएं आपकी चिंता का बड़ा कारण बन सकती हैं. पारिवारिक मसलों को सुलझाते समय अपने से बड़ों की राय को नजरअंदाज करने से बचें. आपके भीतर कॉन्फिडेंस और एक्साइटमेंट में कुछ कमी देखने को मिल सकती है. भले ही इस दौरान आपको भाग्य और भाई-बहनों का सहयोग न मिले लेकिन कठिनाई भरे इस समय में आपके अच्छे दोस्त आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे.
- प्रेम संबंध की दृष्टि से थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. प्रेमी (Love Partner) से मेल-मिलाप में बाधाएं आने से मन खिन्न रहेगा. किसी बात को लेकर जीवनसाथी (Life Partner) के साथ मतभेद होने की आशंका है. वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं अन्यथा चोट लगने की आशंका है.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope 2025: वृषभ के लिए सौभाग्यशाली रहेंगे 7 दिन, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com