Premanand Ji Maharaj Anmol Vachan Viral Video Quotes about life and how yo overcome fear to death

Premanand Ji Maharaj Vachan: प्रेमानंद जी महाराज एक महान संत और विचारक हैं जो जीवन का सच्चा अर्थ समझाते और बताते हैं. प्रेमानंद जी के अनमोल विचार जीवन को सुधारने और संतुलन बनाएं रखने में मार्गदर्शन करते हैं.

प्रेमानंद जी महाराज किसी के प्रश्न का उत्तर देते हुए बताया कि कई लोगों को मरने से बहुत डर लगता है, और सोचते हैं कि हमारा सब छूट जाएगा, महाराज जी का मानना है कि  मृत्यु से सब को डर लगता है. इस डर का कारण है अज्ञानता. भगवान के नाम जप में बहुत सामर्थ है. इसको करने से आप मृत्यु के भय से बाहर निकल सकते हैं.  नाम जप करते हुए  प्रहलाद ने मृत्यु पर विजय प्राप्त कर ली थी. आग में जलाने के बाद, पर्वत  से डबाएं गए, जल में डुबाए गए, जहर पिलाया गया, लेकिन उनको मत्यु नहीं छू पाई.

इसीलिए नाम जप करें, नाम जप में बहुत ताकत है. हम भगवान से प्रार्थना करें कि हमे भगवान ऐसा ज्ञान दें, ऐसी भक्ति दें, हम मृत्यु पर विजय प्राप्त कर पाएं. कोई मृत्यु पाकर आनंदित नहीं होता, जा मरने से जग डरे ,मेरे मन आनंद , जब मरिहूँ तब पाइहौं पूरण परमानंद. अर्थात् मृत्यु आपका सब छुड़ा देगी और हमारा ज्ञान ने अगर सब कुछ छुड़ा दिया तो मृत्यु के लिए छुड़ाने के लिए कुछ रह नहीं गया. इसीलिए मृत्यु से डरने नहीं. मृत्यु से डर हमको इसीलिए लगता है क्योंकि हमारा सब कुछ छूट जाएगा, इस बात का भय. इसीलिए भजन करें, क्योंकि आध्यात्म ही मृत्यु से भजन के बल से यह ज्ञान प्राप्त हो जाता है तब मृत्यु से  भय खत्म हो जाता है. इसीलिए नाम जप करें, दूसरों का उपकार करें कोई पाप कर्म ना करें, इसके बाद भगवान की कृपा से मृत्यु भय समाप्त हो जाएगा.

Premanand Ji Maharaj: क्या अपनों के प्रति मोह और आसक्ति भजन मार्ग में बाधा हैं? जानें प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com