Sugarcane Juice offer to Tulsi me ganne ka ras chadhane ke Faide

Tulsi Puja: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना जाता है.घर-घर में तुलसी पूजनीय है. मान्यता है कि तुलसी में साक्षात मां लक्ष्मी वास करती है. जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वहां धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य, कीर्ति की कमी नहीं रहती.

परिवार में एकजुटता और खुशहाली बनी रहती है. तुलसी पूजा में कई विशेष सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार क्या तुलसी पौधे में गन्ने का रस चढ़ाना चाहिए, जानें क्या है सच्चाई.

तुलसी के पौधे में गन्ने का रस चढ़ाने से क्या होता है ?

तुलसी पौधे में जल, दूध के अलावा गन्ने का रस चढ़ाना बेहद शुभ माना गया है. पुराणों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को धन हानि के साथ व्यापार में किसी न किसी तरह की समस्या आ रही है, लगातार घाटा हो रहा है फिर शत्रु आप पर हावी होते जा रहे हैं, कार्य में बाधाएं आ रही है तो तुलसी के पौधे में गन्ना का रस चढ़ाना फलदायी होता है. इन सभी समस्याओं का निवारण होता है. इससे मां लक्ष्मी की अति प्रसन्न होती है.

कैसे चढ़ाए तुलसी में गन्ने का रस ?

हर महीने की पंचमी तिथि के दिन थोड़े से गन्ने का रस हाथ में लेकर अपना और गोत्र का नाम लेकर तुलसी के पौधे में सात बार अर्पित करें.

विरोधी काम में अड़चने डाल रहा है, तो 5 मंगलवार या शनिवार के दिन तुलसी के पौधे में गंगा जल के साथ गन्ने का रस अर्पित करें. ये उपाय आपके शत्रुओं का नाश करने में सिद्धकारी साबित हो सकता है. सभी कार्य बनेंगे.

तुलसी मंत्र  (Tulsi Mantra)

महाप्रसाद जननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते..

इस मंत्र का जाप नियमित रूप से तुलसी पत्र को या पौधे को छूते हुए करना चाहिए. इससे व्यक्ति की सभी इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं.

Kharmas 2025: खरमास है स्नान-दान, पूजा का महीना, मार्च में कब से शुरू ? शुभ कार्यों पर लगेगा विराम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com