ये देसी नुस्खा है जया किशोरी के दमकते चेहरे का राज, जानें ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करती हैं?

चमकदार त्वचा पाने के घरेलू उपाय

Image Source : SOCIAL
चमकदार त्वचा पाने के घरेलू उपाय

मोटीवेशनल स्पीकर जया किशोरी की सादगी और सुंदरता का हर कोई दीवाना है। उनकी स्किन हमेशा से ही बेदाग और निखरी रही है। उनकी स्किन पर कोई दाग-धब्बा नहीं नज़र आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं रेडिएंट स्किन के लिए जया किशोरी कोई महंगा स्किन केयर ट्रीटमेंट नहीं लेती हैं और न ही सलॉन जाकर फेशियल कराती हैं। अपनी खूबसूरती को निखारने के लिए जाया किशोरी घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करते हैं। वह एक ऐसे नुस्खे का इस्तेमाल करती हैं जो बेहद सस्ता और प्राकृतिक है। आज, हम आपको जया किशोरी के बेहतरीन स्किन केयर रूटीन के बारे में बताएंगे जो वो बचपन से करते आ रही हैं। स्किन के लिए जया किशोरी बेसन और दही के फेसपैक इस्तेमाल करते आ रही हैं। अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन भी जया किशोरी की तरह बेदाग और चमकदार हो, तो उनका यह नुस्खा जरूर आजमाएं।

दही और बेसन स्किन के लिए है फायदेमंद:

स्वस्थ और निखरी हुई त्वचा के लिए जया किशोरी बेसन, हल्दी और दही का इस्तेमाल करती हैं। यह नुस्खा न सिर्फ चेहरे की चमक बढ़ाता है, बल्कि पुराने दाग-धब्बों को भी कम करता है। पोषक  तत्वों से भरपूर बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन को हटाता है। त्वचा की बनावट को बेहतर बनाने में भी मदद करता है और स्किन के एक्स्ट्रा ऑइल को हटाता है। वहीं, दही स्किन को कूलिंग प्रदान कर शाइनिंग बनाती है। साथ ही हल्दी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के लिए बेहद लाभकारी हैं।

कैसे करें फेसपैक को तैयार?

 इस फेसपैक को तैयार करने के लिए 1 बड़े चम्मच दही में 2 चम्मच बेसन और ज़रा सी हल्दी डालें और फिर इन्हें  में मिलाएं। इस पेस्ट को तैयार करने के बाद, आप इसे रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। तय समय के बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें। अब चेहरे को अच्छे से पोछकर, नाईट क्रीम या मॉइश्चराइज़र लगाकर सो जाएं। हफ्ते में 2 बार ऐसे करना से आपको चमकदार स्किन मिलेगी।

 

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in