महाराष्ट्रियन स्टाइल में बनाएं गुड़ और चने की दाल से पूरन पोली, मांग मांग कर खाएंगे लोग, झटपट नोट कर लें रेसिपी

पूरन पोली

Image Source : SOCIAL
पूरन पोली

पूरन पोली को महाराष्ट्र में लोग बड़े चाव से खाते हैं। यह एक पारंपरिक मराठी मिठाई है। हर तीज त्यौहार पर यह मीठी रोटी बनाई जाती है। अगर, आपने अभी तक महाराष्ट्र की यह स्वाद से भरपूर रोटी नहीं खाई है तो आपको एक बार ज़रूर इसका स्वाद चखना चाहिए। बता दें, पूरन पोली (Puran Poli recipe) गुड़, चना दाल और आटे से बनाई जाती है। यह मिठाई सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं बल्कि अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में भी बहुत लोकप्रिय है। इसे बनाने बेहद आसान है। तो, चलिए जानते हैं कैसे बनाएं यह मीठी पूरी? 

पूरन पोली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री: Ingredients for Puran Poli

गुड़ – 1 कप, चना दाल – 1 कप, आटा – 2 कप, घी – आधा कप, इलायची पाउडर – आधा चम्मच, केसर – आधा चम्मच 

पूरन पोली बनाने की विधि: How to Make Puran Poli

  • पहला स्टेप: पूरन पोली बनाने के लिए सबसे पहले एक कप चना दाल को धोकर पानी में 7 से 8 घंटे के लिए भिगो दें और फिर तय समय के बाद उसे अच्छी तरह से पकाएं। जब तक चना पक रहा है तब तक आप दूसरे गैस पर गुड़ की चाशनी बना लें। गुड़ को पानी में घोलकर गाढ़ी चाशनी बनाएं। 

  • दूसरा स्टेप: अब चने को कुकर में से निकालें और मिक्सर में बारीक पीस लें। पीसने के बाद उसे गुड़ की चाशनी में डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अब इसमें केसर और इलायची पाउडर भी डालें। ध्यान रखें चाशनी ज़्यादा पतली नहीं होनी चाहिए और न ही ज़्यादा गाढ़ी। अब उसे ढककर रख दें।  

  • तीसरा स्टेप: अब, आप आटे को एकदम सॉफ्ट और नरम गुंथे। गूंथने के बाद उसपर घी लगाएं ताकि आटा नरम रहे। आटे की लोई लेकर उसे बेलें और एक पोली बनाएं। पोली में चना दाल और गुड़ की चाशनी वाला मिश्रण डालें और फिर उसे अच्छी तरह से बंद कर दें। पोली को मोड़कर अब एक गोल रोटी बेलें। 

  • चौथा स्टेप: अब, पैन पर पूरन पोली को डालें और दोनों साइड से अच्छी तरह से सेंकें और घी लगाएं। अब, इसे गरमा गरम परोसें और इसके स्वाद आनंद लें!

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in