Shani Asta 2025 Which zodiac signs will it affect shani dev tula rashi not good result

Shani Dev: शनि देव की कोई दशा या स्थिति हो, मनुष्य को सबसे अधिक प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि शनि के नाम मात्र से ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. शनि की स्थिति में एक बार फिर परिवर्तन होने जा रहा है. साल 2025 में शनि का पहला बड़ा परिवर्तन माना जा रहा है. शनि वर्तमान समय में कुंभ राशि में गोचर कर रहा है. जहां पर इस समय तीन महत्वपूर्ण ग्रह विराजमान हैं, शनि के साथ ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के राजकुमार बुध  त्रिग्रही योग बनाकर गोचर कर रहे हैं.

शनि अस्त कब हो रहे हैं? (Shani Atsa 2025 Date)

शनि देव पंचांग के अनुसार 28 फरवरी 2025 को अस्त हो रहे हैं. विशेष बात ये है कि जिस दिन शनि अस्त हो रहे हैं उस दिन चंद्रमा भी कुंभ राशि में भ्रमण कर रहा है, ज्योतिष ग्रंथों में बताया गया है कि शनि और चंद्रमा की युति जब बनती है तो विष योग बनता है. ये एक अशुभ योग कहलाता है. यानि जिस दिन शनि अस्त हो रहे हैं उस दिन एक अशुभ योग भी बन रहा है, जो एक तो करेला, दूजे नीम चढ़ा वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है. अब ये किन राशियों के लिए अच्छे फल लेकर नहीं आ रहा है, उसे भी जान लें-

मेष राशि- शनि अस्त होकर आपके क्रोध में वृद्धि कर रहे हैं. काम बिगड़ने पर अपनी भाषा को कतई खराब न करें, नहीं परेशानी में पड़ सकते हैं. घर में खर्चों में वृद्धि होगी, अनावश्यक खर्चों के लिए तैयार रहे. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से विचारों में मतभेद उभर सकते हैं. व्यर्थ की भागदौड़ में समय बर्बाद हो सकता है.

तुला राशि- शनि की प्रिय राशि. शनि अस्त आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर नहीं आ रहे हैं. शनि देव आपके चौथे और पांचवें भाव के स्वामी हैं. 28 फरवरी से शनि अब आपके पांचवें भाव में अस्त हो रहे हैं. ये आपकी लव लाइफ को प्रभावित करेंगे. यदि किसी रिलेशन में हैं तो कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, शादी विवाह की बातचीच को आगे बढ़ाने चाहते हैं तो मानमाफिक परिणाम आने में वक्त लग सकता है. विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी की जरुरत है. करियर में भी शनि कुछ बाधा लाते दिख रहे हैं. बाजार में निवेश सोच समझकर करें ये समय अधिक लाभ देता नहीं दिख रहा है.

मकर राशि- शनि कहने को तो आपकी राशि स्वामी हैं. कुंडली के पहले और दूसरे भाव के भी ये लॉर्ड हैं. दूसरे भाव में ही शनि अस्त हो रहे हैं, जो धन संबंधी समस्याओं को बढ़ाते दिख रहे हैं. यहां पर अस्त होकर शनि वाणी को भी कठोर बना रहे हैं, यदि आप किसी लीडिंग पोजीशन में हैं तो अपनी वाणी पर अधिक कंट्रोल करना होगा. व्यापार में लाभ की स्थिति प्रभावित होगी, नई डील करने से पहले किसी जानकार व्यक्ति की मदद या सलाह अवश्य लें.

यह भी पढ़ें- Vivah 2025: मांगलिक दोष खतरनाक है या कोई और ग्रह डालते हैं विवाह में बाधा, जानें शादी में अड़चन का कारण

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com