Cancer can cause many symptoms including pain weight loss and changes in the skin and blood

शरीर में अगर किसी भी तरह के कैंसर ने दस्तक दे दी है तो अक्सर डॉक्टर कहते हैं कि जब कैंसर अपने फर्स्ट से थर्ड स्टेज में जाता है तो शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. जो देखने में तो बेहद आम होते हैं. लेकिन अक्सर हम हल्के या मामूली तबीयत खराब समझकर इग्नोर कर देत हैं. लेकिन वह कैंसर की दस्तक होती है. और आपको समझना चाहिए कि इसका साफ अर्थ है कि आपकी इम्युनिटी कमजोर हो रही है. 

कैंसर के आम लक्षण है दर्द, थकान, वजन कम होना और गांठ या सूजन होना. दूसरे लक्षणों में शामिल है आंत या पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन, त्वचा में बदलाव और लगातार बुखार या सर्दी रहना शामिल है. अचानक से शरीर में दर्द होना जो दबाने के बाद भी ठीक नहीं होता है. पेट या आंत में दर्द, या मलाशय या पेट में दबाव. अत्यधिक थकान महसूस होना.

वजन घटना

अकारण वजन घटना या 10 पाउंड या उससे अधिक बढ़ना

गांठ या सूजन

शरीर में कहीं भी गांठ या सूजन

ब्रेस्ट या शरीर के अन्य भाग में मोटा होना या गांठ

बगल, कमर या गर्दन में सूजे हुए लिम्फ नोड्स

त्वचा में बदलाव

त्वचा का पीला पड़ना, काला पड़ना या लाल होना

ऐसे घाव जो ठीक नहीं होते

मौजूदा तिलों में बदलाव

नया तिल या तिल में बदलाव

लाल धब्बों के रूप में शुरू होने वाली चोट जो समय के साथ गहरी होती जाती है

आंत या पेशाब की आदतों में बदलाव

कब्ज या दस्त जो ठीक नहीं होते

कैंसर के 200 से ज़्यादा अलग-अलग प्रकार हैं जो कई अलग-अलग संकेत और लक्षण पैदा कर सकते हैं. कभी-कभी लक्षण शरीर के खास हिस्सों जैसे पेट या त्वचा को प्रभावित करते हैं. 

सर्वाइकल, लिवर और ओवेरियन कैंसर के लक्षण
अगर किसी महिला या लड़की के पीरियड्स में असमान्य रूप से अक्सर परिवर्तन दिख रहे हैं तो उन्हें डॉक्टर्स से तुरंत दिखाना चाहिए. क्योंकि इसे नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है. यह सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर

ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, कोलोन, प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण 
अगर बार-बार बाथरूम की आदत में बदलाव दिख रहे हैं तो यह कोलन और प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com