पंजाब सरकार की बड़ी पहल ‘सीएम दी योगशाला’, फ्री में मिल रही हैं योगा क्लासेस, जानिए कैसे करें आवेदन

सीएम दी योगशाला

Image Source : INDIA TV
सीएम दी योगशाला

पंजाब के लोगों का कल्याण और उनकी सेवा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की प्राथमिकता में सबसे ऊपर है। उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए ‘सीएम दी योगशाला’ (CMDY) नामक योजना की पहल की है। जिसमें पंजाब सरकार राज्य के नागरिकों को निशुल्क योग शिक्षा प्रदान करने की पहल कर रही है। सीएम दी योगशाला के तहत पंजाब में प्रमाणित योग प्रशिक्षकों की एक टीम स्थापित की गई है, जो योग को घर-घर तक पहुंचाने और योग प्रशिक्षकों को जनता तक पहुंचाकर इसे एक जन आंदोलन में बदलने में मदद करते हैं। सीएम दी योगशाला का उद्देश्य नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योग और ध्यान के महत्व को उजागर करना है। जो हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री मान सरकार की लोकहितकारी नीतियों में सीएम दी योगशाला लोगों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में प्रभावी साबित हो रही है। इस योजना की शुरुआत लोगों के स्वास्थ्य को योग और ध्यान से और बेहतर बनाने और बीमारियों को दूर रखने के लिए की गई है। रोजाना योगाभ्यास करने से व्यक्ति अपने अंदर जागरूकता पैदा कर सकता है और अपने पर्यावरण के साथ अधिक सामंजस्य स्थापित कर सकता है।

सीएम दी योगशाला योजना का लाभ

सीएम दी योगशाला में किसी भी उम्र के लोग योगा के साथ जुड़ सकते हैं। राज्य के जवान, बुजुर्ग और बच्चे इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। पंजाब के 25 से ज्यादा शहरों में ‘सीएम दी योगशाला’ चलाई जा रही है। जिसमें प्रतिदिन करीब 1,300 से अधिक ‘सीएम दी योगशालाएं’ संचालित होती हैं। राज्य के करीब 35,000 से अधिक लोग इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के जरिए पंजाब के जिलों, ब्लॉक और गांवों में लोगों को योग से जोड़ा जा रहा है।

मुफ्त में मिल रही हैं योग कक्षाएं

सरकार की ओर से ये मुफ्त सेवा है। गुरु रविदास आयुर्वेद विश्वविद्यालय, होशियारपुर के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों की एक टीम नियुक्त की गई है। इनकी निगरानी में पंजाब में प्रमाणित और प्रशिक्षित योग शिक्षकों के द्वारा कई टीम बनाई गई हैं जो अलग अलग जिलों, मोहल्लों और सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को योग सिखा रहे हैं। आपको इस सेवा का लाभ उठाने के लिए 25 लोगों की का एक ग्रुप बनाना है। हर ग्रुप का 1 सदस्य ग्रुप कोऑर्डिनेटर होगा और यही क्लास ऑर्गेनाइज कराने के लिए योगा इंस्ट्रक्टर के साथ बातचीत करेगा। कोऑर्डिनेटर अपने ग्रुप के लोगों के साथ बातचीत करके समय और जगह तय करता है।

कैसे करें आवेदन?

आप https://cmdiyogshala.punjab.gov.in/public/ वेबसाइड पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो ‘[email protected]’ पर एक ईमेल भेज सकते हैं। फोन के जरिए आप 1100 पर संपर्क कर सकते हैं। राज्य में मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 जारी किया गया है। आप किसी ग्रुप मेंबर के साथ भी जुड़ सकते हैं। 

Disclaimer: यह एक पेड फीचर आर्टिकल है। इंडिया टीवी इसमें बताए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है और आर्टिकल में कही गई राय, विचारों, घोषणाओं के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होगा। पाठकों को स्व-विवेक के प्रयोग की सलाह दी जाती है।

Latest Lifestyle News

Read More at www.indiatv.in