कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन गिरावट पर बंद हुआ बाजार, लेकिन एक्सपर्ट्स ने निवेशकों से इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी – market closed higher on last day of trading week today experts made investors buy in tata power hindalco coal india dcx systems stocks

बाजार में आज गिरावट देखने को मिली। निफ्टी और बैंक निफ्टी, सेंसेक्स कमजोरी के साथ बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हुडको, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एबीबी इंडिया और गोदरेज कंज्यूमर्स के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस, आईआरबी इंफ्रा, एसजेवीएन और सीजी पावर के शेयर में शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली। जबकि इंफोसिस, पीबी फिनटेक, एक्सिस बैंक, श्रीराम फाइनेंस और सुप्रीम इंडस्ट्रीज में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। लेकिन कल्याण ज्वेलर्स, आरबीएल बैंक, निफ्टी फाइनेंशियल्स, मुथूट फाइनेंस और एमसीएक्स में लॉन्ग अनवाइंडिंग नजर आई। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने टाटा पावर, हिंडाल्को, कोल इंडिया और डीसीएक्स सिस्टम्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती का सस्ता ऑप्शनः Tata Power

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने कहा कि Tata Power के स्टॉक में जनवरी की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 375 के स्ट्राइक वाली कॉल 8.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 12/14 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 6 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

rachanavaidya.in की रचना वैद्य का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Hindalco Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Hindalco के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 624/631 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 613 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 619 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Motilal Oswal के 2 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, L&T Tech Services का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

Arihant Capital की कविता जैन का चार्ट का चमत्कार शेयरः Coal India

Arihant Capital की कविता जैन ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Coal India पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 389 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 384 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 400 से 405 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

Chola Securities के धर्मेश कांत का मिडकैप फंडा स्टॉकः DCX Systems

Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज DCX Systems के स्टॉक में 370 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में इसमें 450 रुपये का अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com