phillipines wants indian brahmos anti ship missile batteries amid conflict with china

IndiaPhillipines Brahmos Missile: चीन से तनाव के बीच फिलीपींस अपनी सेना की ताकत को और बढ़ाने के लिए अब भारत से 9 ब्रह्मोस एंटी-शिप तटीय मिसाइल बैटरियों की मांग कर रहा है. फिलीपींस की यह मांग भारत से प्राप्त भूमि-आधारित एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम (ISBASMS) अधिग्रहण परियोजना का विस्तार है. इसके तहत फिलीपींस को भारत से दो बैटरियां दी गई थीं.

उल्लेखनीय है कि भारत और फिलीपींस के बीच तट-आधारित एंटी-शिप मिसाइल अधिग्रहण परियोजना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, लेकिन बाद में इस परियोजना को रद्द कर दिया गया था. जो साल 2019 में लैंड बेस्ड मिसाइल सिस्टम (LBMS) अधिग्रहण परियोजना में बदल गई, जिसे 2021 में मंजूरी मिली.

इसके बाद साल 2022 में फिलीपींस ने भारत के साथ ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर 37.5 करोड़ डॉलर की एक डील साइन की. इस डील के तहत फिलीपींस को भारत से लैंड-बेस्ड ब्रह्मोस मिसाइलों के साथ इसकी बैटरियां, लॉन्चर और अन्य उपकरण दिए जाएंगे. 2022 में हुई इस डील के बाद साल 2024 में फिलीपींस को भारत से ब्रह्मोस मिसाइलों की पहले खेप प्राप्त हुई.

फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला पहला देश

भारत से पहली खेप में फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइलें, टाट्रा 6×6 वाहनों पर लगे मोबाइल लॉन्चर और एक इंटीग्रेट लॉजिस्टिक्स सपोर्ट पैकेज प्राप्त हुई है. फिलीपींस मरीन कॉर्प्स के कर्मियों ने सिस्टम के लिए ऑपरेटर औ रखरखाव प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है. फिलीपींस के ट्रॉपिकल वातावरण को ध्यान में रखकर भारत ने फिलीपींस के लिए प्रति बैटरी दो मिसाइल लॉन्चर कॉन्फिगर किए हैं, जो भारत में इस्तेमाल होने वाले तीन लॉन्चर कॉन्फिगरेशन से बिल्कुल अलग हैं. बता दें कि फिलीपींस भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदने वाला दुनिया का पहला देश है. इसके बाद अब वियतनाम, इंडोनेशिया और यूएई के साथ इसके डील के लिए वार्ता चल रही है.

कितनी घातक है भारत की ब्रह्मोस मिसाइल?

भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल को रूस के साथ मिलकर 1990 के दशक में तैयार किया था. इस घातक मिसाइल को लैंड बेस्ड तटीय बैटरियों, नौसैनिक जहाजों और एयर डिफेंस सिस्टम में इंटीग्रेट किया गया है. ब्रह्मोस मिसाइल की मारक क्षमता वेरिएंट के आधार पर 900 किलोमीटर तक की है. वहीं, एक्सपोर्ट वर्जन में इसकी क्षमता को 290 किलोमीटर रखी गई है. भारत की यह घातक मिसाइल अपने साथ 200 से 300 किलोग्राम का वारहेड ले जाने के साथ मैक 2 और 3 के बीच की स्पीड से हमला करने में सक्षम है.

यह भी पढे़ंः Imran Khan News: इमरान खान को 14 तो बुशरा बीबी को सात साल की सजा, भ्रष्टाचार मामले में पाकिस्तान कोर्ट का बड़ा फैसला

Read More at www.abplive.com