Gita Jayanti 11 december 2024 Date krishna Puja vidhi do geeta path at home significance

Gita Jayanti 2024: दुनिया में गीता एक मात्र ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है. गीता सभी वेद, उपनिषद और पुराणों का सार है. मान्यता है कि जो व्यक्ति गीता में लिखी बातों को जीवन में उतार लेता है उसे बड़ी से बड़ी समस्या भी परेशान नहीं कर पाती.

गीता व्यक्ति के सुखी जीवन का राज छिपा है. इस साल गीता जयंती दिसंबर में कब मनाई जाएगी, इसे मनाने के पीछे क्या प्रमुख कारण है, इस दिन क्या करना चाहिए आइए जानते हैं

गीता जयंती दिसंबर 2024 में कब ? (Gita Jayanti 2024 Date)

गीता जयंती मोक्षदा एकादशी के दिन मनाई जाती है. इस साल गीता जयंती 11 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन घर में गीता के किसी भी एक अध्याय का पाठ जरुर करें. श्रीकृष्ण की पूजा करें.

गीता जयंती पर क्या करना चाहिए

  • गीता जयंती के दिन मोक्षदा एकादशी का व्रत करना चाहिए. इस दिन व्रत करने वालों के पितरों को मोक्ष मिलता है. साथ ही भगवान विष्णु की कृपा से सफलता और सुख-शांति मिलती है.
  • अगर पूरी गीता का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो गीता के कुछ अध्यायों का पाठ कर सकते हैं.
  • किसी गोशाला में गायों की देखभाल के लिए धन का दान करें.
  • इस दिन किसी मंदिर में गीता ग्रंथ का दान भी कर सकते हैं.

गीता जयंती क्यों मनाई जाती है ?

गीता एकलौता ऐसा ग्रंथ है जिसकी जयंती मनाई जाती है क्योंकि गीता में लिखी बातें स्वंय श्रीकृष्ण ने कही हैं. कहते हैं कि भगवान के मुख से निकले परम ज्ञान का दान करने से जाने-अनजाने में हुए हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं. गीता जयंती का पर्व भगवद्गीता के दिव्य संदेश को याद करने और आत्मसात करने का दिन है.

Dream Interpretation: सपने में माता-पिता को रोते हुए देखना जीवन में किस बात को संकेत हो सकता है

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com