Microplastics in Drinking Water : पर्यावरण में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक हमारी कोशिकाओं को गंभीर तरह से नुकसान पहुंचा रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि बहुत ज्यादा माइक्रोप्लास्टिक कंज्यूम करने से एलर्जी, थाइराइड और कैंसर तक का खतरा होता है. अमेरिका के प्लास्टिक ओशन NGO के अनुसार, औसतन एक व्यक्ति हर हफ्ते 1,769 माइक्रोप्लास्टिक कण सिर्फ पानी पीने से ही कंज्यूम कर लेते हैं.
एनवायरनमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी जर्नल का एक रिसर्च के अनुसार, हर साल हम 39-52 हजार माइक्रोप्लास्टिक (Microplastics) के कण निगल जाते हैं, जो कई घातक बीमारियों का कारण बन जाता है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर पीने वाले पानी से माइक्रोप्लास्टिक को कैसे निकाल सकते हैं. आइए जानते हैं…
पानी में कितना माइक्रोप्लास्टिक
प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में पब्लिश एक स्टडी में बताया गया है कि औसतन 1 लीटर बोतलबंद पानी में प्लास्टिक के करीब 2.4 लाख छोटे-छोटे टुकड़े मौजूद होते हैं. इनमें करीब 90% प्लास्टिक के टुकड़े नैनोप्लास्टिक होते हैं.
माइक्रोप्लास्टिक से क्या खतरे हैं
1. शरीर की कोशिकाएं यानी सेल्स मर सकती हैं.
2. सेल कम होने से इम्यून रिस्पॉन्स करना कम हो सकताहै.
3. माइक्रोप्लास्टिक सेल्स की दीवार तोड़ सकते हैं.
4. सेल के जेनेटिक स्ट्रक्चर बदल सकते हैं.
5. न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर
6. थाइराइड
7. कैंसर
8. फेफड़ों को नुकसान
पानी से माइक्रोप्लास्टिक कैसे निकालें
इनवायरमेंटल साइंस एंड टेक्नोलॉजी पेपर्स (Environmental Science and Technology Papers) में पब्लिश रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन में गुआंगज़ौ मेडिकल यूनिवर्सिटी और जिनान यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का एक हालिया अध्ययन में एक सदियों पुराना ऐसा तरीका असरदार माना है, जो घरेलू नल के पानी से 90% तक नैनोप्लास्टिक्स और माइक्रोप्लास्टिक्स को हटा सकती है. ये तरीका है पानी को उबालना.
गुआंगज़ौ मेडिकल यूनिवर्सिटी के बायोमेडिकल इंजीनियर ज़िमिन यू और उनकी टीम ने बताया कि पानी उबालने से उसमें मौजूद हानिकारक तत्व हट जाते हैं और उससे होने वाले नुकसान से शरीर बच जाता है.
पानी उबालकर पीने के फायदे
1. पानी उबालने से उसमें मौजूद माइक्रोप्लास्टिक कम होते हैं.
2. उबालने से पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस नष्ट हो जाते हैं.
3. पानी उबालने से उसमें मौजूद हानिकारक तत्व नष्ट हो जाते हैं, जो पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है.
4. पानी उबालकर पीने से त्वचा और बालों को भी फायदा होता है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com