
इस साल 7 दिसंबर 2024 शनिवार को सुबह 05.07 मिनट पर मृत्यु पंचक शुरू हो रहे हैं और इसका अंत 11 दिसंबर 2024 को सुबह 11.48 मिनट पर होगा.

शनिवार से शुरू होने वाला पंचक जिसे मृत्यु पंचक के नाम से जाना जाता है, सबसे खतरनाक और अशुभ माना जाता है. ये मृत्यु समान कष्ट देते हैं.

मृत्यु पंचक में बुरी शक्तियां हावी रहती है, जिसके कारण व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कष्टकारी परिस्थितियों से भी गुजरना पड़ता है.

अगर किसी की मृत्यु पंचक में मृत्यु हो जाए तो शव के साथ कुश या आटे की पांच पुतलियों का भी अंतिम संस्कर करें. इससे पंचक का दोष नहीं लगता.

मृत्यु पंचक में कोई भी जोखिम वाला काम नहीं करना चाहिए. अन्यथा मुसीबत में पड़ सकते हैं. इस अशुभ काल की चपेट में आने से दुर्घटना, चोट, विवाद, कानूनी मामले आदि होने का खतरा बना रहता है.

छत डलवाना, दक्षिण दिशा में यात्रा करना, लोहा या लकड़ी इक्ठ्ठा करना पंचक में मना होता है.
Published at : 01 Dec 2024 06:54 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com