Marriage tips these traits of girl seen hand foot and neck auspicious for vivah

Shaadi Vivah: चातुर्मास (Chaturmas) खत्म होते ही विवाह के लिए शुभ मुहूर्त (Vivah Muhurat 2024) की शुरुआत हो चुकी है. शादी-विवाह के इस सीजन (Shadi Season) में योग्य लड़के-लड़कियों के लिए रिश्ते देखे जाते हैं, जोकि सनातन धर्म की एक विशेष परंपरा है. विवाह को लेकर लड़कियां हमेशा ऐसा ससुराल चाहती हैं, जहां उसे अपनों सा प्यार और सम्मान मिले. वहीं जीवनसाथी ऐसा हो जो पग-पग उसके साथ खड़ा रहे.

वहीं लड़के भी ऐसी पत्नी की ख्वाहिश रखते हैं जो न केवल उसके जीवन बल्कि उसके घर-परिवार को खुशियों से भर दे, परिवार और अतिथियों का आदर-सम्मान करें, उसके पैर घर पर ऐसे पड़े जैसे साक्षात मां लक्ष्मी का प्रवेश घर पर हुआ हो, सुख-दुख में पति की सहभागी बने और मुश्किल घड़ी में उसे संबल प्रदान करे.

जिन लड़कियों में ऐसे गुण होते हैं वह ससुराल को स्वर्ग बना देती है और पति के साथ उसका बंधन सात फेरों से लेकर सात जन्म के लिए बंध जाता है. यही कारण है कि पुराने समय से लेकर आज तक घर के बड़े-बुजुर्ग शादी के लिए जब लड़की देखने जाते हैं तो कुछ विशेष गुणों को जरूर देखते हैं.

सामुद्रिक शास्त्र से लेकर भविष्य पुराण और गरुड़ पुराण में भी बताया गया है कि शादी के लिए कैसी लड़कियों को शुभ माना जाता है. इसे लेकर गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में एक श्लोक है-

सा भार्या या गृहे दक्षा, सा भार्या या प्रियंवदा।
सा भार्या या पतिप्राणा:, सा भार्या या पतिव्रता।।

यानी जो घर के कामों में दक्ष हो, जो प्रियवादिनी (मधुर बोलने वाली) हो, जिसके लिए पति प्राण के समान हो, जो पतिपरायणा हो, वास्तव में वही पत्नी है.

भविष्य पुराण और सामुद्रिक शास्त्र में भी स्त्रियों के कुछ विशेष लक्षणों के बारे में बताया गया है, जिससे शुभ-अशुभ का पता चलता है. ये लक्षण लड़कियों के हाथ, पैर और गर्दन पर ही दिख जाते हैं. अगर आप भी भाग्यशाली और गुणी पत्नी की चाह रखते हैं तो विवाह से पहले इन लक्षणों से लड़की के भाग्यशाली होने की पहचान कर सकते हैं. आइये जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-

लड़कियों के ये लक्षण विवाह के लिए शुभ

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, लड़कियों के इन लक्षणों के बारे में ब्रह्म देव ने ऋषियों को और सुमन्तु मुनि ने राजा शतानीक को बताया था जोकि इस प्रकार है-

  • जिस स्त्री के चरण लाल, कोमल और जमीन पर समतल हो. पैर की ऊंगलियां आपस में मिली हो, नाखुन सीधे गोल, चिकने और छोटे हो वह स्त्री ऐश्वर्य और सुख प्रदान करने वाली होती है.
  • भविष्य पुराण (Bhavishya Purana) के मुताबिक, जिन स्त्रियों के गर्दन में चार अंगुल नाप की 3 रेखा हो तो उसे खूब गहने प्राप्त होते हैं. वहीं जिन स्त्रियों का गर्दन और दोनों कंधे उठा हुआ और पिछला भाग नीचा हो वह दीर्घायु होती है.
  • जिन स्त्रियों की भौंहे ऊंची, कोमल, सूक्ष्म और धनुष के समान झुकी हो वह सुख-सौभाग्य देने वाली होती है.
  • जिन स्त्रियों के नाखून कोमल और चिकना हो, नाखून का रंग लाल हो वह भी भाग्यशाली होती है.

ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2024: मंगल की राशि में वक्री होकर बुध इन राशियों के करियर में मचाएंगे उथल-पुथल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. े

Read More at www.abplive.com