Guru Shukra Yuti 2024 these zodiac signs to be cautious at jupiter venus conjunction take care of special things

Guru-Shukra Yuti 2024: ज्ञान के कारक गुरू देव बृहस्पति और वैभव, भोग विलासता के कारक शुक्र जल्द ही एक साथ एक ही राशि में नजर आएंगे. 

19 मई, 2024 को शुक्र वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे, वृषभ राशि में गुरु देव बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. गुरु और शुक्र की युति 12 जून, 2024 बुधवार तक बनी रहेगी. गुरु-शुक्र की युति से इन राशियों को सावधान रहने की जरुरत है.

मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वालों को गुरु और शुक्र की युति से सर्तक रहने की जरुरत है. इस दौरान आपके बनते हुए काम बिगड़ सकते हैं. बिजनेस में अचानक से नुकसान उठाना पड़ सकता है. मेष राशि वाले किसी नए काम को शुरुआत इस युति के दौरान ना करें, सावधानी बरतें.

मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले गुरु और शुक्र की युति होने से मिथुन राशि वालों को किसी काम में लॉस हो सकता हैं. आपके अपने आपके विरोधी के रुप में सामने आ सकते हैं. घर-परिवार में किसी की हेल्थ को लेकर आपका मन परेशान हो सकता है.

सिंह राशि  (Leo)-
सिंह राशि वालों के लिए गुरु और शुक्र की युति दिक्कते पैदा कर सकती है. आपके अपने आपका साथ छोड़ सकते हैं. आपके खर्चे जरुरत से जयादा होने की वजह से आप परेशान, टेंशन में रह सकते हैं. करियर में अपनी जॉब में बदलाव करना चाहते हैं तो अभी थोड़ी देर और इंतजार करें.

तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों के लिए गुरु और शुक्र की यह युति परेशानी लेकर आ सकती है. किसी नए काम को शुरुआत करने से बचें. आपको परिवार में बच्चों और बड़ों की सेहत का अच्छे से ख्याल रखने की जरुरत है. वर्कप्लेस पर आपको नीचा दिखाया जा सकता है, आपके काम में जरुरत से ज्यादा निकाली जा सकती हैं, अपने क्रोध को नियंत्रण में रखें और सही समय का इंतजार करें.

Guru Shukra Yuti 2024: गुरु-शुक्र की युति से इन राशियों के आने वाले हैं अच्छे दिन, चमक जाएगी किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com