Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹1.30 लाख करोड़ बढ़ा, दो बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा

देश की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,30,734.57 करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक और ICICI बैंक को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। पिछले हफ्ते, बीएसई सेंसेक्स 641.83 अंक या 0.87 प्रतिशत बढ़ा। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 45,158.54 करोड़ रुपये बढ़कर 7,15,218.40 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह ICICI बैंक का मार्केट कैप 28,726.33 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,750.22 करोड़ रुपये हो गया।

M-Cap में बढ़ोतरी दर्ज करने वाली बाकी 4 कंपनियों में से भारती एयरटेल का मार्केट कैप 20,747.99 करोड़ रुपये बढ़कर 7,51,406.35 करोड़ रुपये, ITC का 18,914.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,49,265.32 करोड़ रुपये, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 9,487.5 करोड़ रुपये बढ़कर 6,24,941.40 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 7,699.86 करोड़ रुपये बढ़कर 5,93,636.31 करोड़ रुपये हो गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना नुकसान

दूसरी ओर Reliance Industries का मार्केट कैप 26,115.56 करोड़ रुपये घटकर 19,64,079.96 करोड़ रुपये रह गया। इसी तरह HDFC बैंक का मार्केट कैप 16,371.34 करोड़ रुपये घटकर 11,46,943.59 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 5,282.41 करोड़ रुपये घटकर 13,79,522.50 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 2,525.81 करोड़ रुपये घटकर 5,21,961.70 करोड़ रुपये हो गया।

मई में किस-किस दिन बंद रहेंगे BSE और NSE? ये है लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर है। इसके बाद TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, LIC, Infosys, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान है। 26 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक यानि 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,730.16 पर खिसक आया। एनएसई निफ्टी भी 150.40 अंक यानि 0.67 प्रतिशत गिरकर 22,419.95 पर बंद हुआ।

FPI ने अप्रैल में अब तक भारतीय इक्विटी से निकाले ₹6300 करोड़, अमेरिका में बॉन्ड पर यील्ड बढ़ने का असर

Read More at hindi.moneycontrol.com