Apple फैंस के लिए गुड न्यूज, जल्द AI से लैस होंगे iPhone और iPad

Apple iPhone, iPad, Mac- India TV Hindi

Image Source : FILE
Apple iPhone, iPad और Mac यूजर्स को जल्द AI फीचर मिलने वाला है।

Apple अपने यूजर्स के लिए जल्द AI फीचर रिलीज कर सकता है। Samsung और Google के प्रीमियम स्मार्टफोन की तरह ही iPhone यूजर्स को भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड फीचर मिलने लगेंगे। पिछले दो साल में कई टेक कंपनियो ने अपने AI मॉडल पेश किए हैं, जिनमें Microsoft, Google, OpenAI, Baidu आदि शामिल हैं। दुनिया की लीडिंग टेक कंपनियों में से एक एप्पल ने अब तक अपना AI मॉडल नहीं उतारा है। हालांकि, अमेरिकी टेक कंपनी लंबे समय से AI मॉडल पर काम कर रहा है।

एप्पल ने रिलीज किया AI मॉडल

एप्पल के रिसर्चर्स ने हाल ही में एक ओपन सोर्स एफिशिएंट लैंग्वेज मॉडल (OpenELM) रिलीज किया है। एप्पल का यह AI मॉडल अन्य टेक कंपनियों के लार्ज लैंग्वेज मॉडल की तरह नहीं है। यह मॉडल बेसिक फंक्शन कर सकता है, जिनमें टेक्स्ट वाले टास्क जैसे ई-मेल राइटिंग आदि शामिल हैं। कंपनी ने अपने मॉडल को ओपन सोर्स रखा है और यह फिलहाल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है।

अन्य टेक कंपनियों के एआई मॉडल की बात करें तो ये 2 बिलियन से लेकर 3.8 बिलियन पैरामीटर तक मल्टीफंक्शन कर सकते हैं। वहीं, एप्पल के AI मॉडल में 270 मिलियन, 450 मिलियन, 1.1 बिलियन और 3 बिलियन पैरामीटर मिलेंगे। छोटा लैंग्वेज मॉडल होने की वजह से यह कम रिसोर्स का इस्तेमाल करेगा और छोटे डिवाइस जैसे कि फोन और लैपटॉप पर काम करेगा।

iPhone में जल्द मिलेगा AI फीचर

इससे पहले Apple CEO टिम कुक ने फरवरी में कंफर्म किया था कि एप्पल डिवाइस में जल्द जेनरेटिव AI फीचर मिलेगा। उन्होंने कंफर्म किया था कि इसके लिए एप्पल कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि, अभी तक एप्पल के किसी जेनरेटिव AI फीचर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यही नहीं, OpenELM एप्पल का पहला AI मॉडल नहीं है। इससे पहले कंपनी ने एक इमेज एडिटिंग मॉडल MGIE पेश किया था, जो फोटो को कमांड के जरिए फिक्स कर देता है।

Apple अगले महीने 7 मई को स्पेशल एप्पल इवेंट आयोजित करने जा रहा है। इस इवेंट में एप्पल अपने कई डिवाइसेज पेश कर सकता है, जिनमें iPad और Apple Pencil की अगली जेनरेशन शामिल हैं। एप्पल का यह इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। कंपनी ने इस इवेंट के लिए इन-पर्सन इन्विटेशन नहीं भेजा है।

 

Read More at www.indiatv.in