‘अब तक का सबसे बड़ा…’, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ में वो दिखाएंगे संजय लीला भंसाली जो अब तक नहीं देखा गया

Sanjay leela bhansali- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘हीरामंडी’ पर संजय लीला भंसाली का रिएक्शन।

‘हीरामंडी – द डायमंड बाजार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसकी रिलीज में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सीरीज एक मई को 8 एपिसोड में रिलीज होगी। इसे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स के जरिए 190 देशों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म के लेखक और निर्देशक संजय लीला भंसाली पहली बार वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं। अपनी फिल्मों की तरह ही इस वेब सीरीज के जरिए वो लार्जर देन लाइफ वाला अनुभव देने चाहते हैं। ये फिल्म वेश्याओं की दुनिया में ले जाएगी। फिल्म में 6 बॉलीवुड हीरोइनें एक साथ नजर आएंगी। घोषणा के बाद से ही यह सीरीज लोग के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल में ही सीरीज का ट्रेलर भी रिलीज हुआ जो लोगों को काफी पसंद आया, इसके जरिए रहस्य, प्यार और ड्रामे से भरी दुनिया की झलक दिखाई गई। 

अब तक का सबसे बड़ा सेट

हाल ही में संजय लीला भंसाली ने “हीरामंडी: द डायमंड बाजार” से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें की। उन्होंने कहा, ‘क्योंकि मैं हमेशा खोया रहना चाहता हूं। यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सेट है, क्योंकि यह वास्तव में बहुत बड़ा है, मैंने जैसा सोचा था उसकी दीवारों को और आगे तक बढ़ा दिया है। मैं एक बच्चे के रूप में कभी भी धक्का नहीं लगा पाऊंगा जैसा मैंने सोचा था। इसलिए मुझे लगता है कि जैसे-जैसे मेरा फिल्म निर्माण का सफर आगे बढ़ रहा है, मैंने अधिक आनंद लेना और समझना शुरू कर दिया है। मुझे दूर-दूर और दूर-दूर तक दीवारें बनाने में मजा आने लगा है, लेकिन मैं कभी हुक्म नहीं चलाना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने इसे सेट कर लिया है। दर्शकों को वही मिलेगा जो वे देखना चाहते हैं। कई बार लोगों ने आलोचना की है कि हमारे पास देखने के लिए इतना कुछ है कि पहली बार हम दृश्य का सार समझने से चूक जाते हैं।’

कैसी होगी ‘हीरामंडी’ की कहानी 

‘हीरामंडी’ की कहानी में दो कोठों के बीच की लड़ाई को दिखाया जाने वाला है। कोठों की संचालक वैश्या मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) और फरीदन (सोनाक्षी सिन्हा) के बीच रोमांचक तनाव देखने को मिलेगा। सीरीज में एक ऐसी दुनियां का जिक्र किया जाएगा, जहां वैश्याएं महारानियों की तरह राज करती हैं। एक ओर जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर मल्लिकाजान की सबसे छोटी बेटी आलम (शर्मिनी सहगल) का प्रेम रोग देखने को मिलने वाला है। आलम से मल्लिकाजान उम्मीद बांधे नजर आएंगी, वो चाहेंगी कि उनका राज पाठ अब वो संभाले, लेकिन उसे प्यार के आगे कुछ नजर नहीं आएगा। ऐसे में आलम के आगे दो चुनौतियां होंगी, एक तरफ मां का साथ देने की तो वहीं दूसरी तरफ प्यार का साथ देने की। बता दें, फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, मनीषा कोइराला, शर्मिनी सहगल, अदिती राव हैदरी और संजीदा शेख लीड रोल में हैं

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in