Chaitra Navratri 17 april 2024 Maha Navami Daan according to zodiac sign maa siddhidatri puja

Chaitra Navratri 2024 Maha Navami: चैत्र नवरात्रि का आखिरी दिन यानी कि महानवमी बहुत खास माना जाता है. इस दिन देवी के भक्त माता की नौवीं शक्ति मां सिद्धिदात्री के रूप का पूजन करते हैं. 9 दिन के व्रत-पूजन को सफल बनाने की कामना से कन्या पूजन और हवन किया जाता है.

मान्यता है कि नवरात्रि की महानवमी पर राशि अनुसार कुछ खास चीजों का दान करने पर 9 दिन की पूजा तो सफल होती है साथ ही मां दुर्गा की कृपा सालभर धन के भंडार भरे रहते हैं. खुशहाली बनी रहती है.

चैत्र नवरात्रि पर ABP Live की विशेष पेशकश यहां देखें

चैत्र नवरात्रि नवमी 2024 राशि अनुसार दान (Navratri Daan Based on Zodiac sign)

मेष राशि – मेष राशि वाले माता दुर्गा को लाल चुनरी अर्पण करें, साथ ही कुंवारी कन्याओं को भी लाल चुनरी दान दें.इससे सुखी वैवाहिक जीवन का वरदान मिलता है.

वृषभ राशि –  वृषभ राशि नवरात्रि की नवमी पर चुनरी में बताशे रखकर माता के चरणों में चढ़ाएं. फिर इसे गरीबों में बांट दें. इससे सौभाग्य बढ़ता है.

मिथुन राशि – मिथुन राशि वालों को महानवमी पर गेहूं का दान करना चाहिए. इससे धन के भंडार कभी खाली नहीं होते.

कर्क राशि – कर्क राशि के जातक दुर्गा नवमी के दिन माता दुर्गा को गुड़ की मिठाई अर्पण कर दान करें.

सिंह राशि – नवरात्रि के आखिर दिन सिंह राशि के लोग 9 कन्याओं को नारियल बांटें. ये उपाय आर्थिक स्थिति को मजबूत करता है.

कन्या राशि – कन्या राशि वाले महानवमी के दिन घी का दान करें. विवाह में आ रही अड़चने खत्म होंगी.

तुला राशि – तुला राशि के जातक को नवरात्रि की महानवमी पर हलवा पूड़ी बांटना चाहिए. इससे घर में खुशियां आती है.

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि के लोग आज अनार का फल माता दुर्गा को अर्पण करें और जरूरतमंदों में दान करें.

धनु राशि – नवरात्रि के आखिरी दिन किसी जरुरतमंद कन्या को मिट्‌टी के घड़े में जल भरकर दान दें.इससे बरकत बढ़ती है.

मकर राशि – महानवमी पर इस राशि के लोग काले चने का दान करें. देवी दुर्गा की कृपा से नवग्रह के दुष्प्रभाव कम होते हैं.

कुंभ राशि –  कुंभ राशि वाले नवमी पर केले का फल कन्याओं को बांटें.

मीन राशि – मीन राशि के लोगों को नवरात्रि की महानवमी पर अन्न, वस्त्र का दान करना चाहिए, इससे सोया भाग्य जाग उठता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com