Multibagger stock : 4 साल में 1 लाख के बन गए 13800000 रुपये, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो टेलरमेड रिन्यूएबल्स (Taylormade Renewables) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को इस माइक्रो-कैप कंपनी के शेयरों में 2.91 फीसदी की गिरावट आई है और यह 472.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 524.64 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 855.75 रुपये और 52-वीक लो 254.20 रुपये है।

कैसा है कंपनी का फाइनेंशियल

मार्च 2023 तिमाही के दौरान ऑपरेटिंग रेवेन्यू 12.25 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 26.11 रुपये करोड़ रुपये हो गया। वहीं, कंपनी को इस अवधि के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1.90 करोड़ रुपये से बढ़कर 8.05 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है।

टेलरमेड रिन्यूएबल्स लिमिटेड में प्रमोटर्स की 61.75 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक के पास 38.25 फीसदी शेयर हैं। लेटेस्ट प्रेजेंटेशन के अनुसार कंपनी को अपनी मौजूदा ऑर्डर बुक लगभग 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने की उम्मीद है। इसके साथ ही इसे कई सेक्टर्स में अधिक ऑर्डर मिलने की उम्मीद भी जताई गई है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

टेलरमेड रिन्यूएबल्स साल 2010 में इनकॉर्पोरेट हुई है। यह एक इंडिया बेस्ड कंपनी है जो रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रदान करने के बिजनेस में लगी हुई है। पिछले 6 महीने में टेलरमेड रिन्यूएबल्स के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 31 फीसदी गिर चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 81 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 13725 परसेंट का भारी भरकम मुनाफा कराया है।

4 साल में करोड़पति बने निवेशक

अप्रैल 2020 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 3.41 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 471.50 रुपये हो गई है। यानी इस अवधि में निवेशकों का पैसा 138 गुना बढ़ा है। अगर आपने 4 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 1 करोड़ 38 लाख रुपये हो जाती।

Read More at hindi.moneycontrol.com