GT vs SRH Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips IPL  2024

GT vs SRH Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL  2024  

GT vs SRH IPL, 2024 मैच डिटेल्स:

मैच  GT vs SRH
दिनांक  31 March 2024
समय  03:30 PM IST
मैदान  Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
लाइव स्कोर  cricketaddictor.com
सीधा प्रसारण  Fan Code, Jio Cinema, Star Sports

GT vs SRH IPL, 2024 मैच प्रीव्यू:

GT टीम को टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ 63 रन से करारी हार झेलनी पड़ी है जिसके चलते वह अंकतालिका में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में GT टीम को जीत के लिए 207 रन बनाने थे लेकिन वह 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना पाई।

GT टीम के तरफ से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए और गेंदबाजी यूनिट से राशिद खान 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। दूसरी तरफ SRH टीम ने पहले मैच में मिली हार के बाद टूर्नामेंट में वापसी करते हुए अपने पिछले मैच में मुंबई टीम को 31 रन से हराया है। दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में कई नए कीर्तिमान स्थापित हुए है।

SRH टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए T20 फॉर्मेट का सर्वाधिक स्कोर 277 रन खड़ा किया दूसरी पारी में मुंबई ने भी अच्छी टक्कर दी और मैच को अंत तक बनाए रखा। लेकिन पैट कमिंस के बेहतरीन स्पेल ने मैच का रुख SRH टीम की तरफ मोड़ दिया। यह T20 फॉर्मेट का पहला ऐसा मैच है जिसमें 500 से ज्यादा रन बने हैं और सर्वाधिक छक्के लगे हैं। SRH टीम इस समय अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। 

GT vs SRH IPL, 2024 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

  • कूल मैच: 3
  • GT टीम ने जीते: 2
  • SRH टीम ने जीते: 1

GT vs SRH IPL, 2024 मौसम और पिच रिपोर्ट:

Narendra Modi Stadium

  • आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 
  • Narendra Modi Stadium, Ahmedabad मैदान पर खेले गए पिछले मैच में बल्लेबाजों ने अच्छे रन बटोरे हैं। इस पिच पर औसत स्कोर भी 186 रन रहा है। पिछले 5 T20 मुकाबलों में तेज गेंदबाजों ने 12 में से10 विकेट लिए हैं। 

संभावित एकादश GT:

रिद्धिमान साहा (विकेट कीपर), शुभमन गिल (कप्तान), विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, साई सुदर्शन

संभावित एकादश SRH:

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेट कीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक

GT vs SRH IPL, 2024 ड्रीम टीम टॉप पिक्स:

GT

  • साई सुदर्शन (2 मैच 82 रन)
  • शुभमन गिल(2 मैच 39 रन)
  • अजमतुल्लाह उमरजई (2 मैच 28 रन 2 विकेट)
  • मोहित शर्मा (2 मैच 3 विकेट)

SRH

  • हेनरिक क्लासेन (2 मैच 143 रन)
  • एडेन मार्करम (2 मैच 60 रन)
  • अभिषेक शर्मा (2 मैच 95 रन)
  • ट्रैविस हेड (1 मैच 62 रन)

GT vs SRH IPL, 2024 कप्तान/उपकप्तान विकल्प:

कप्तान:ट्रैविस हेड,शुभमन गिल,साई सुदर्शन

उपकप्तान:हेनरिक क्लासेन,अजमतुल्लाह उमरजई

ड्रीम 11 टीम 1:

GT vs SRH Dream11 Prediction in Hindi, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – IPL 2024

विकेटकीपर; रिद्धिमान साहा,हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज:ट्रैविस हेड,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,अभिषेक शर्मा

आल राउंडर:अजमतुल्लाह उमरजई,एडेन मार्करम

गेंदबाज:मोहित शर्मा,राशिद खान,पैट कमिंस

ड्रीम 11 टीम 2:

GT vs SRH

विकेटकीपर;हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज:ट्रैविस हेड,शुभमन गिल,साई सुदर्शन,अभिषेक शर्मा,मयंक अग्रवाल

आल राउंडर:अजमतुल्लाह उमरजई

गेंदबाज:मोहित शर्मा,राशिद खान,पैट कमिंस,टी नटराजन

GT vs SRH IPL, 2024 विशेषज्ञ सलाह:

  • शुभमन गिल का रिकॉर्ड हैदराबाद के खिलाफ काफी बेहतरीन है इन्होंने 40 की औसत से 362 रन बनाए हैं हालांकि शुरुआती दोनों मैचों में यह बेरंग नजर आए हैं पर यह कभी भी बड़ा स्कोर कर सकते हैं। 
  • मोहित शर्मा इन्होंने पिछले मैच में भी किफायती गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है हैदराबाद के खिलाफ यह 18 विकेट ले चुके हैं और इस मैदान पर यह 22 विकेट ले चुके हैं। 
  • मयंक अग्रवाल को यह मैदान काफी भाता है अभी तक इस मैदान पर यह 3 मैच में 74 के औसत 147 रन बना चुके हैं। 

GT vs SRH IPL, 2024 संभावित विजेता:

SRH टीम के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है। SRH टीम की बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है। 

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें – Dream11 Prediction in Hindi

 

Read More at hindi.cricketaddictor.com