“उनको समझाया था लेकिन…”, 10वें ओवर के बाद कैसे जीतते हुए हार गई पंजाब, शिखर धवन ने इन खिलाड़ियों की लगा डाली क्लास

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए पंजाब किंग्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पंजाब और एलएसजी (LSG vs PBKS) के बीच खेले गए मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को 21 रन से हार का सामना करना पड़ा.

पीबीकेएस को जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य मिला था. टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और मैच 21 रन से हार गई. इस हार से शिखर काफी निराश नजर आए. आईए जानते हैं मैच के बाद उन्होंने क्या कहा.

Shikhar Dhawan ने बताए हार के कारण

  • एलएसजी से मिली हार से निराश शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा, हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मयंक ने जिस गति और लाइन लेंथ के साथ गेंदबाजी की उसने हमें परेशान किया.
  • मयंक का सामना करना अद्भुत था. मैं उसकी गति का इस्तेमाल करना चाहता था लेकिन उसने अपने वेरिएशन से हमें छकाया.
  • मैंने बेयरेस्टो और जितेश को भी उसके बारे में बताया था लेकिन वे दोनों उसकी गेंदों को नहीं समझ सके.
  • मोहसिन ने भी अच्छी गेंदबाजी की. लिविंगस्टन का इंजर्ड होना हमारे लिए नुकसान दायक रहा.
  • हमने फिल्डिंग में भी कुछ गलतियां की जिसका सुधार हमें आगे के मैचों में करना होगा.

शिखर धवन की पारी हुई बेकार

  • एलएसजी द्वारा दिए 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने जॉनी बेयरेस्टों के साथ टीम को तेज शुरुआत दी. 11.4 ओवर में 1 विकेट पर 102 रन बन गए थे.
  • यहां पंजाब जीतता हुए लग रहा था लेकिन इसके बाद मयंक यादव नाम के तूफान ने पंजाब का टॉप ऑर्ड ढ़ेर कर दिया.
  • 102 शून्य वाला पंजाब 139 पर 3 और 141 पर 5 हो गया. इस दौरान रन गति में कमी आई और मैच पंजाब से दूर चला गया.
  • पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी और जीता हुआ मैच 21 रन से हार गई. शिखर धवन की 50 गेंदों में 70 रन की पारी असफल साबित हो गई.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: हार्दिक पंड्या ने अचानक IPL 2024 से लिया ब्रेक, लौट चुके हैं अपने घर, अब इस मैच से करेंगे वापसी

मयंक ने दिलाई एलएसजी को जीत

  • टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने क्विंटन डिकॉड के 54, निकोलस पूरन के 21 गेंदों में 42 और क्रुणाल  पांड्या के 22 गेंदों में 43 रन की मदद से 8 विकेट पर 199 रन बनाए थे.
  • पंजाब के लिए सैम करन ने 3 विकेट लिए थे. 199 रन बनाकर भी एलएसजी की मैच में पकड़ समाप्त हो रही थी लेकिन 21 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने कुछ ही मिनटो में मैच अपनी टीम की तरफ मोड़ दिया.
  • मयंक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लेते हुए लखनऊ की जीत में बड़ी भूमिका निभाई. मयंक ने  4 ओवर के स्पेल में 8 गेंदे ऐसी फेंकी जिसकी स्पीड 150 या उससे उपर थी.
  • उनकी स्पीड देख ऐसा लगा जैसे भारतीय तेज गेंदबाजी को उसका भविष्य मिल गया है.
  • मयंक का आईपीएल में ये डेब्यू मैच था. बेहतरीन  गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ गया.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ी खबर, इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान, इन 15 खिलाड़ियों की जगह पक्की!

Read More at hindi.cricketaddictor.com