Bajaj Auto के शेयर रिकॉर्ड हाई पर, 6 महीने में 85% चढ़ा स्टॉक, ब्रोकरेज की क्या है राय

Bajaj Auto share price : भारत की टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में आज 27 मार्च को 3 फीसदी से अधिक की रैली आई है। इस समय यह स्टॉक 3.25 फीसदी की बढ़त के साथ 9,254.25 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक ने आज इंट्राडे में 9,270 रुपये के ऑल टाइम हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 2.62 लाख करोड़ रुपये हो गया है। हालिया उछाल के साथ बजाज ऑटो के शेयर अपने शेयर बायबैक प्राइस ₹10,000 के करीब ट्रेड कर रहे हैं।

ऑटोमोबाइल कंपनी ने 26 मार्च को कहा कि उसने ₹10,000 प्रति शेयर की औसत कीमत पर ₹4,000 करोड़ के शेयरों की बायबैक पूरी कर ली है। शेयर बायबैक के लिए टेंडर पीरियड 6 मार्च को खुली और 13 मार्च को बंद हुई। बायबैक योजना की घोषणा इस साल जनवरी में टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से ₹10,000 प्रति शेयर की कीमत पर की गई थी।

इस महीने की शुरुआत में CNBC-TV18 के साथ बातचीत में बजाज ऑटो लिमिटेड के MD राजीव बजाज ने कहा कि उन्हें बजाज ऑटो के स्टॉक का फेयर प्राइस ₹12,000 लगता है। बजाज ने कहा, “मेरा मानना है कि ₹12,000 बजाज ऑटो स्टॉक के लिए फेयर वैल्यू है।” उन्होंने कहा कि कंपनी सभी छह बिजनेस सिलेंडरों पर काम कर रही है।

Bajaj Auto पर ब्रोकरेज की क्या है राय

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने बजाज ऑटो स्टॉक पर “ओवरवेट” रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने घरेलू स्तर पर लगातार मजबूती और एक्सपोर्ट रिकवरी वॉल्यूम के शुरुआती संकेतों की मदद से कुल वॉल्यूम में मजबूत प्रदर्शन किया है। जेपी मॉर्गन ने अपने वित्तीय वर्ष 2024 से 2026 तक बजाज ऑटो के लिए अर्निंग पर शेयर (EPS) अनुमान को 1% से 3% तक बढ़ा दिया है।

कैसा रहा है Bajaj Auto के शेयरों का प्रदर्शन

बजाज ऑटो के शेयरों में पिछले कुछ समय में दमदार रैली देखी गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर करीब 10 फीसदी चढ़ा है। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी की रैली आ चुकी है। पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों को 85 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है। पिछले एक साल में इसने 143 फीसदी का रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं, पिछले चार सालों में इसके निवेशकों को 355 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

Read More at hindi.moneycontrol.com