'शाम को महिलाओं को थाने में न बुलाएं, सभी से आप-जी कहकर करें बात', गाजियाबाद पुलिस को आदेश

<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने जिले में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए &lsquo;शिष्टाचार संवाद नीति&rsquo; नाम से एक परामर्श जारी किया है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार ने बताया कि सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे कानूनी मदद के लिए उनके पास आने वाले शिकायतकर्ता सहित सभी लोगों से विनम्रता और अच्छे व्यवहार से बात करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’आप’ और &lsquo;जी&rsquo; का करें इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि यह दिशा-निर्देश सोमवार को जारी किये गये. पुलिस आयुक्त के निर्देश के मुताबिक अब पुलिसकर्मी आम लोगों से &lsquo;तुम&rsquo; या &lsquo;तू&rsquo; कहकर बात नहीं करेंगे बल्कि उन्हें केवल &lsquo;आप&rsquo; का प्रयोग करना होगा. इसके अलावा लोगों का नाम पुकारते समय &lsquo;जी&rsquo; का प्रयोग करना होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सूर्यास्त के बाद महिला को थाने में न बुलाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गौड़ ने पुलिसकर्मियों को व्यक्तिगत रूप से फोन पर बात करते वक्त अच्छी भाषा का प्रयोग करने और किसी को भी अनावश्यक रूप से थाने में बैठाए न रखने और समस्या सुनने के बाद तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने की सलाह दी. परामर्श के मुताबिक, सूर्यास्त के बाद किसी भी महिला को थाने में नहीं बुलाया जाएगा और थानों में बच्चों के लिए कुर्सियां, पानी व टॉफी-चॉकलेट की व्यवस्था होनी चाहिए. अधिकारी ने बताया कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि कोई कर्मचारी बिना नेम प्लेट या टोपी के नहीं दिखेगा. सभी पुलिसकर्मी अपनी वर्दी पर नेम प्लेट और सर पर टोपी अवश्य लगाएंगे और निर्धारित वृद्धि धारण करेंगे. अगर कोई भी पुलिस कर्मचारियों अभद्रता या बदतमीजी करता है तो उसका वीडियो या ऑडियो पुलिस आयुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी या एडीसीपी यातायात को भेज कर शिकायत कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें -</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/bjp-will-protest-against-akhilesh-yadav-poster-photo-with-bhimrao-ambedkar-in-lucknow-today-2934835">नए विवाद में अखिलेश यादव! बाबा साहेब अंबेडकर के साथ तस्वीर पर भड़की BJP, ‘उनके आधे चेहरे ने…'</a></strong></p>

Read More at www.abplive.com