गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से 30 प्रीमैच्योर बच्चे रेस्क्यू; UN की टीम ने निकाला बाहर

तेल अवीव: इजराइल में आतंकी संगठन हमास के साथ छिड़ी सेना की जंग के बीच गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शीफा में दांव पर लगी 30 बच्चों की जिंदगी आखिर बचा ली गई। रविवार को इसकी पुष्टि करने वाले गाजा की स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि यहां पहुंची संयुक्त राष्ट्र की एक टीम ने 30 समय से प्रीमैच्योर बच्चों को निकाल लिया है।

Read More at hindi.news24online.com