American President Joe Biden Extends Greetings To People On The Occasion Of Diwali

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दिवाली के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और आसपास में जश्न मना रहे एक अरब से अधिक हिंदुओं, जैन, सिख और बौद्धों को हम दिवाली की शुभकामनाएं देते हैं. राष्ट्रपति बाइडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पीढ़ी दर पीढ़ी दक्षिण एशियाई अमेरिकियों ने दिवाली की परंपराओं को हमारे देश के ताने-बाने में बुना है. दिवाली जोकि अज्ञानता, नफरत और विभाजन के अंधेरे पर ज्ञान, प्रेम और एकता की रोशनी की तलाश के संदेश का प्रतीक है.”

Read More at www.abplive.com