रूस को अन्य देशों को धमकाने से रोकने के लिए यूक्रेन को हथियार देते रहना जरूरी:लातविया के राष्ट्रपति

लातविया के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स ने कहा कि रूस अब यूक्रेन में एक लंबे युद्ध की योजना बना रहा है और उसे पास कीव को अनवरत सैन्य समर्थन जारी रखने से हिचकिचा रहे देशों के लिए एक संदेश है कि हथियारों की आपूर्ति जारी रखें, वरना यूक्रेनी हार जाएंगे और रूस के लिए भविष्य में दूसरों देशों को धमकाने का रास्ता खुल जाएगा।

Read More at www.prabhasakshi.com