5 भारतीयों की जान लेने वाले को बचा रही ऑस्ट्रेलिया पुलिस

ऑस्ट्रेलिया में 5 नवंबर को कार एक्सीडेंट में मारे गए 5 भारतीयों की मौत में शामिल बुजुर्ग ड्राइवर के खिलाफ अभी तक कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बता दें कि यह घटना मेलबर्न के उत्तर-पश्चिम में ग्रामीण विक्टोरिया के डेलेसफोर्ड में हुई थी, जहां पर एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी फुटपाथ पर चढ़ गई और रॉयल डेलेसफोर्ड होटल के सामने लॉन में खड़े लोगों को कुचल दिया था। इस हादसे में दो बच्चों सहित पांच भारतीय मूल के लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें विवेक भाटिया (38), उनके बेटे विहान (11), प्रतिभा शर्मा (44), उनकी बेटी अन्वी (09) और साथी जतिन चुघ (30) शामिल हैं।

Read More at hindi.news24online.com