विमान 14 हजार ​फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पता चला दो खिड़कियों में शीशे ही नहीं, और फिर…

London News: लंदन के स्टेनस्टेड एयरपोर्ट पर एक विमान ने उड़ान भरी। उसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। फ्लाइट 14 हजार फीट की हाइट पर पहुंच गई थी। उसके बाद पता चला कि इस विमान में दो खिड़कियां ही नहीं हैं। दोनों खिड़कियां गायब होने की खबर मिलते हही विमान को ससेक्स एयरपोर्ट पर उतारा गया।

Read More at indiatv