African Elephants Death: साल 2020 के अगस्त और नबंवर महीने में उत्तर पश्चिमी जिम्बाब्वे में पैंतीस अफ्रीकी हाथियों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी. इसी साल जिम्बाब्वे के पड़ोसी देश उत्तरी बोत्सवाना में भी लगभग 350 हाथियों की अचानक मौत हो गई. इसके बाद हाथियों की अचानक मौत ने वैज्ञानिकों का ध्यान खींचा. लेकिन उस वक्त एक साथ इतने हाथियों के मरने के पीछे की वजह सामने नहीं आ पाई.
Read More at abplive