ब्राजीलिन मॉडल ने सहेलियों को दी डिवोर्स पार्टी; ‘न्यूली डायवोर्स्ड’ लिखा केक काटकर बताई अलग होने की दिलचस्प वजह

24 साल की एक महिला ने शादी के सिर्फ 6 महीने बाद ही पति से अलग होने का फैसला ले लिया और इतनी खुश हुई कि उसने अपनी सहेलियों को एक शानदार पार्टी दी। पार्टी में जो केक काटा गया, उस पर ‘न्यूली डायवोर्स्ड’ लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस महिला ने तलाक की खुशी में दी गई पार्टी में अपने दोस्तों पर थोड़े-बहुत नहीं, बल्कि 4 लाख रुपए से ज्यादा का खर्चा कर दिया। फिलहाल सोशल मीडिया पर इस महिला की फोटोज वायरल हो रही हैं, जो उसने खुद ही शेयर की थी।

Read More at hindi.news24online.com