23 साल के लड़के ने दादी की उम्र की महिला से रचाई थी शादी; मरने पर बढ़ी टेंशन, मांग रहा पेंशन

अर्जेंटीना के उत्तर पश्चिम में साल्टा शहर में रहने वाले 23 साल के वकील Mauricio अपने माता-पिता से 2009 में अलग हुआ था। अलग होने के बाद अपनी मां, बहन, दादी और 91 साल की चाची के साथ रहने लगा। फरवरी 2015 में उसने अपनी चाची योलान्डा टोरिस से शादी कर ली। अप्रैल 2016 में योलान्डा की मौत हो गई। इसके बाद मौरिसियो ने योलान्डा की पेंशन के लिए दावा किया। उसने आवेदन में कहा कि वह योलान्डा का पति है और उसकी पेंशन का हकदार है। वहीं दावे पर कार्रवाई करते हुए जब कोर्ट ने जांच कराई तो पड़ोसियों ने योलान्डा से उसकी शादी को फर्जी करार दिया और कहा कि योलान्डा मौरिसियो की चाची है।

Read More at hindi.news24online.com