Israel Hamas War At Least 49 Percent Israeli Want To Support Holding Off On Gaza Ground Offensive

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान इजरायली सेना युद्ध के दूसरे चरण की तैयारी में जुटा हुआ है. इसके लिए इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसपैठ भी करना शुरू कर दिया है. फिलिस्तीन के न्यूज़ एजेंसी वफा के मुताबिक पिछले 24 घंटें में इजरायल में 3 बार गाजा पट्टी में घुसपैठ किया है. इस दौरान शुक्रवार (27 अक्टूबर) को एक सर्वे प्रकाशित किया है, जिसकी मुताबिक आधे इजरायली गाजा पर किसी भी तरह के आक्रमण को रोकना चाहते हैं.

Read More at www.abplive.com