एलन मस्क अपनी कंपनी के कर्मचारी के जुड़वां बच्चों के हैं पिता, Elon Musk की Biography में खुलासा

Elon Musk Biography: टेस्ला और X के मालिक एलन मस्क की बायोग्राफी में बड़ा खुलासा हुआ है। बायोग्राफी में कहा गया है कि न्यूरालिंक की कर्मचारी शिवॉन जिलिस के जुड़वां बच्चों के पिता एलन मस्क हैं। ये भी कहा गया है कि एलन ने सिर्फ अपना स्पर्म डोनेट किया था, उन्होंने कभी शिवॉन जिलिस को डेट नहीं किया।

Read More at news24