बेटे हंटर को गन केस में दोषी पाए जाने पर माफ नहीं करेंगे बाइडेन, White House की तरफ से आया बयान

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने जुलाई की ब्रीफिंग की याद दिलाते हुए टिप्पणी करते हुए कहा कि मैंने इस प्रश्न को पहले ही संबोधित किया है। यह मेरे सामने अभी कुछ हफ़्ते पहले ही रखा गया था, और मैंने अपनी प्रतिक्रिया स्पष्ट रूप से दी थी, जो कि ‘नहीं’ थी।

Read More at prabhasakshi