Malaysia Two Years Girl With rare Werewolf Syndrome: दाढ़ी-मूंछ आना पुरुषों में युवावस्था की पहचान है। लेकिन मलेशिया में रहने वाली दो साल की बच्ची आदिक मिस्क्लीन के चेहरे पर बाल उग आए हैं। वह जब पैदा हुई तो बिना बालों की थी। नाक के छेद भी नहीं विकसित हुए थे। अपनी विशिष्ट पहचान के लिए उसे मलेशिया के शाही परिवार से मिलने का मौका मिला। सुल्तान और उसकी रानी बोर्नियो मिलने के लिए उसके घर बोर्नियो के बिंटुलु पहुंचे। उन्होंने बच्ची को स्वर्ग से आई परी कहा है।
Read More at news24