British Girl Leah Rogers Died: गले में होने वाली सामान्य सी परेशानी टॉन्सिलाइटिस से किसी की जान भी जा सकती है। यह सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन यह सच है। वहीं, यह भी सच है कि यह सिर्फ शुरुआत थी। ब्रिटेन में 17 वर्षीय लिआ रोजर्स ने पहले टॉन्सिलाइटिस फिर एक दुर्लभ रक्त विकार के चलते अपनी जान गंवा दी। उधर, बेटी की इस तरह अचानक मौत से माता-पिता भी सकते में हैं, वहीं दोस्तों ने उसकी याद में टैटू करवाया है।
Read More at news24