Hurricane Idalia Florida : ‘प्रलयकारी’ तूफान इडालिया’ ने फ्लोरिडा में दस्तक दी, हजारों फ्लाइट्स कैंसिल

अमेरिका में आए ‘प्रलयकारी’ तूफान इडालिया ने कई राज्यों में तबाही मचा दी है। बुधवार को फ्लोरिडा के बिग बेंड में लैंडफॉल के बाद इस तूफान की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है। ये तूफान फ्लोरिडा के बाद जॉर्जिया, नॉर्थ कैरोलिना और साउथ कैरोलिना की तरफ बढ़ चुका है। तूफान के कारण आई बाढ़ से समुद्र का पानी जमीनी स्तर से 16 फीट (5 मीटर) ऊपर आ सकता है। कुछ इलाकों में यह अभी ही 6 फीट तक चला गया है।

Read More at hindi.pardaphash.com