लेकिन राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको बेलारूस में लगभग 10,000 सैनिकों को रखने पर जोर दे रहे हैं जिसका विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया है।बेलारूस से निर्वासित विपक्षी नेता स्वियातलाना तिखानौस्काया ने ‘एपी’ से कहा, ‘‘प्रिगोझिन की मृत्यु से बेलारूस में वैग्नर समूह की मौजूदगी समाप्त हो जानी चाहिए, जिससे हमारे देश और उसके पड़ोसियों के लिए खतरा कम हो जाएगा।
Read More at www.prabhasakshi.com