चैंपियन पेशेवर पहलवान विंडहैम रोटुंडा का 36 की उम्र में निधन, 2 सप्ताह पहले मिला था मेडिकल क्लीयरेंस

नई दिल्ली। ब्रे वायट (Bray Wyatt) के नाम से मशहूर चैंपियन पेशेवर 36 वर्षीय पहलवान विंडहैम रोटुंडा (Windham Rotunda) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत की खबर ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वायट के निधन से हर कोई सदमे में हैं। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक (Heart Attack) बताई जा रही है। पूर्व पहलवान Triple H ने सोशल मीडिया पर वायट के बारे में जानकारी दी। दरअसल वायट फरवरी से किसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे।

Read More at pardaphash