खूबसूरत Baby Killer लेडी ने इतनी बेरहमी से ली 7 मासूमों की जान

एक खूबसूरत चेहरा देखकर आपके मन में सौम्यता का ही भाव आएगा और जब पता चले कि यह चेहरा एक नर्स का है तो फिर सिर अदब से झुक जाएगा। इसके उलट यूनाइटेड किंगडम से सामने एक मामले में यह अवधारणा बदलते देर नहीं लगेगी। यहां खूबसूरती और पेशा, दोनों को ही एक नर्स की ओछी हरकत ने कलंकित कर दिया। मामला 7 नवजात बच्चों की हत्या का है, जिसमें कोर्ट ने दोषी 33 वर्षीय नर्स को बाकी जिंदगी कैद में गुजारने का हुक्म दिया है।

Read More at hindi.news24online.com