मैं गांधी की तरह सोचता हूं और उन्हीं की तरह बनना चाहता हूं : न्यूयॉर्क के महापौर

न्यूयॉर्क शहर के महापौर एरिक एडम्स ने कहा है कि अगर महात्मा गांधी आज जिंदा होते तो शरणार्थियों, बंदूकी हिंसा, बेघरों और अवैध मादक पदार्थों के मुद्दों पर काम करते। भारत के 77वें स्वतंतत्रा दिवस के अवसर पर मंगलवार को आयोजित ध्वजारोहण समारोह को संबोधित करते हुए एडम्स ने कहा, वह प्रतीक है कि गोली भौतिक रूप से हमारे नेता को छीन सकती है लेकिन आध्यत्मिक तौर पर हमें उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा मिलती रहेगी।’’

Read More at www.prabhasakshi.com